
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेमना मे 11000 एच टी लाइन का तार टूट कर गिर जाने से एक व्यक्ति की पांच पशुओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नेमना निवासी प्यारे मोहन गुर्जर पुत्र हरिप्रसाद गुर्जर के पशु घर से 50 मीटर दूर बंधी थी कि शनिवार की सायँ लगभग 7:30 पर बरसात की वजह से 11000 एलटी लाइन टूट कर गया जिसके चपेट में आने से एक गाय एक बछिया और तीन बैलों की मौत हो गई जिससे प्यारे मोहन पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal