वाराणसी पुलिस ने तीन शातिर बदमाशो पर कशा शिकंजा

वाराणसी।जनपद वाराणसी थाना लोहता पुलिस कार्यवाही में 3 शातिर अभियुक्त गिरफतार कर लूट का 42 हजार रूपया नगद के साथ 01 मोटरटर साइकिल 01 तमंचा 12 बोर 01 जीवित कारतूस , 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस आदि बरामद किया।

बताते चले दिनांक 26.07.2019 की सांय थाना लोहता पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कोरउत पुल के पास चेकिग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवार बदमाशो को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियतसे फायर कर दिया। पुलिस कार्यवाही के दौरान 3 शातिर अभियुक्त 1.आशीष, 2.गुड्डू, 3. पंकज को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट का 42 हजार रूपया नगद, लूट की घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, 01 तमंचा 12 बोर, 01 जीवित कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस, लूट का मोबाइल फोन, बैग एव अन्य कागजात आदि बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि के आधा दजर्न अभियोग पंजीकृत हैं।पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना लोहता पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त 1. आशीष निवासी कुसाव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।2. गुड्डू निवासी लोहरापुर थाना लोहता जनपद वाराणसी।3. पंकज निवासी काशीपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी है।

Translate »