एसटीएफ ने रूपये 25,000 का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी नन्दकिशोर बरूवार किया गिरफ्तार

लखनऊ। दिनांक 27-07-2019 को एस टीएफ ने उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया से रूपये25,000 का पुरस्कार घोषित अपराधी व एचएस नम्बर 62ए कोतवाली मनकापुर, गोण्डा नन्दकिशोर बरूवार जो कि फरार चल रहा था, को थाना कोतवाली नगर, देवरिया से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नन्दकिशोर बरूवार पुत्र रामदीन निवासी अग्निपुरवा भिटौरा, थाना-मनिकापुर, जनपद गोण्डा के पास से पुलिस ने 1 अदद तमन्चा 315 बोर,2 अदद कारतूस 315 बोर, 6 अदद मोबाईल फोन मय सिमकार्ड,1 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति,510 रुपये के साथ एसटीएफ ने बरामद किया

उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर गोवंशी पशुओ की तस्करी करने के अपराधो में लिप्त होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में सत्यार्थ अनिरूद्व पंकज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ प्र,लखनऊ द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में प्रमेश कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर एस0टी0एफ0 की टीम जनपद देवरिया के लिए फरार/पुरस्कार घोषित अपराधी की तलाश मे रवाना हुयी थी, विकसित अभिसूचना तंत्र एव सटीक जमीनी सूचना केआधार पर एस0टी0एफ0 टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि रूपया 25,000 पुरस्कार घोषित अपराधी नन्दकिशोर बरूवार उपरोक्त जो कि फरार चल रहा है अपने सहयोगी व पशु तस्करी के व्यवसाय में लिप्त अनवर अंसारी के माध्यम से जनपद देवरिया के उम्दा हो टल में रूका हुआ है, जो देर रात रेलवे स्टेशन देवरिया में कुछ खाने पीने अवश्य जाता है। इस सूचना पर विश्वास करके एस0टी0एफ0 टीम मुखबिर खास द्वारा बताये गये स्थान रेलवे स्टेशन देवरिया पहुॅची। इसी दौरान एस0टी0एफ0 द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 339/2018 धारा 3(1) यू0पी0 गै0एक्ट थाना कोतवाली मनकापुर के विवेचक श्याम बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक छपिया, जनपद-गोण्डा ने भी पहुचकर एसटीएफ टीम को सहयोग किया। स्टेशन के बाहर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखायी दिया, जिसकी पहचान रू025,000/-पुरस्कार घोषित अपराधी नन्द किशोर के रूप में तस्दीक की गयी। मुखबिर द्वारा पहचान तस्दीक करने पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा उसको टोका गया, जिस पर वह व्यक्ति पीछे की तरफ भागने लगा जिसको एस0टी0एफ0 टीम द्वारा साहस तथा उच्चकोटि की व्यवसायिक दक्षता का उपयोग कर घेराबन्दी कर समय 00.30 बजे पकड़ लिया। गिरफ्तार किये गये रू0 25,000/- पुरस्कार घोषित अपराधी नन्दकिशोर उपरोक्त के पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी। अभियुक्त नन्दकिशोर बरूवार पुत्र रामदीन एच0एस0 नम्बर 62ए कोतवाली मनकापुर,। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कई वर्षों से पशु तस्करी के व्यवसाय में है। असगर, डब्लू, अनवर, फिरोज आदि उसके इस व्यवसाय के सहयोगी है। गोण्डा, अयोध्या, उन्नाव, आगरा, शामली, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों की पशु मण्डियों से सस्ते दरों में पशु क्रय कर उन्हें ट्रको के माध्यम से बिहार प्रान्त भेजा जाता है जहां से पश्चिम बंगाल के माध्यम से बागलादेश तक पशुओं की तस्करी की जाती है। वह व उसके गैंग के सदस्य या तो ट्रक भाड़े पर लेते है अथवा अपने किसी परिचित या रिश्तेदार के नाम से ट्रक खरीदकर उनसे पशुओं का परिवहन किया जाता है। एक ट्रिप का किराया डेढ़ से ढ़ाई लाख रूपये तक मिलता है। वर्ष 2016 से वह अपनी ग्राम पंचायत का प्रधान भी है। प्रधान बनने के पूर्व नई फाच्यूनर यू0पी0 45 एसी 1250 इसी व्यवसाय से प्राप्त लाभ के पैसो से खरीदा है। देवरिया का अनवर असारी उसका प्रमुख सहयोगी है और आज भी वह अपनी स्कापिर्यो सहित साथ मे ही था परंतु शायद आप लोग की भनक लग जाने के कारण कहीं गायब हो गया। उसका पर्स व कपड़े आदि स्कापि र्यो में ही रखे है। अनवर ने ही होटल उम्दा में अपने नाम से रूम नम्बर 101 बुक कराया था। आज अनवर के साथ बिहार पशु तस्करी सम्बन्धी काम से गोपालगंज, सीवान (बिहार) जाना था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को थाना छपिया, गोण्डा मे दाखिल किया गया है अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Translate »