चारागाह की जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त कराने हेतु युमंद कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज तहसील के भवानीपुर ग्राम प्रधान की सह पर 108 बीघे चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा करा लिया गया है।जिससे आक्रोशित हो ग्रामीणों ने युवक मंगल दल के जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर जनहित में जमीन खाली कराने की मांग के साथ ही दोषी प्रधान के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की।श्री दीक्षित ने बताया कि गांव के प्रधान दबंग किस्म के हैराजनैतिक व्यक्ति होने के नाते वे रसूखदार भी है जिससे पुलिस व प्रशासन को अपने जेब में रखने की बात सदैव करते रहते है साथ ही ग्रामीणों पर अनायास ही दबाव बनाते रहते है।ग्राम प्रधान द्वारा चारागाह पर खेती करने हेतु मोटी रकम भी वसूल की जाती है।इस बार जिन लोगों ने पैसे नही दिए और उक्त स्थान पर खेती करने के लिए गए उनको अपनी पहुंच से ग्राम प्रधान ने पुलिस को अपने बस में कर सम्बन्धित धाराओं में चालान करवा दिया।सबसे मजे की बात ये है कि जिन लोगों ने प्रधान को उक्त चारागाह पर खेती करने हेतु पैसे दिए थे उनके विरुद्ध राजस्व व पुलिस विभाग ने कोई भी कार्रवाई नही की।ग्रामीणों की इस गम्भीर समस्या को देखते हुए जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी से बात कर मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिया है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोषियों के विरुध्द उचित कार्रवाई नही की गई तो गांव में कोई बड़ी वारदात होने की पूरी संभावना है।युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व दबंग प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।उक्त अवसर पर रामअधार पटेल भगवानदास पटेल राजू पटेल कमला प्रसाद सूर्यभान चंद्रशेखर अशोक राकेश श्यामजीत जसवन्त पटेल नितीश संदीप इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »