चेतक कम्पनी के खिलाफ लामबंद हुआ विघार्थी परिषद

सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को ज्ञापन पत्र सौंपा ।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने मॉग की है कि डाला वैष्णो मंदिर से बग्घा नाला तक सड़क कार्य अधूरा है, जिसको अविलम्ब पुरा कराया जाये। मुख्य सड़क पर पड़ने वाले सभी फ्लाई ओवरों पर लाइटें लगायी जाये।

काटे गये लाखों वृक्षों के स्थान पर पौधारोपण किया जाना सुनिश्चित कराया जाये । सड़क कार्य पुरा न होने की दशा में वसुले जा रहे टोल टैक्स बंद किया जाये ।विगत दिनों मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण परिषद के कार्यकर्ता सूरज मिश्रा का ऐक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आयीं। जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से चेतक कंपनी है।यदि 3 दिन के अन्दर मांगों की प्रतिपुर्ति के सन्दर्भ में यथोचित कार्यवाही नहीं होती है ,तो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चेतक कम्पनी की मनमानी के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। पत्र पर आवश्यक कार्यवाही के लिए डीएम अंकित अग्रवाल ने आश्वासन दिया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विपुल शुक्ला, कुँवर चौबे ,सात्विक सिंह, राजू केसरी, अभिषेक सिंह, अभय जायसवाल, संदीप चौबे, लोक प्रकाश चौबे, सौरभ सिंह, रिजवान अहमद, शिवम सिन्हा बागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »