प्रधान व सेग्रेटरी पर विकास के नाम पर करोणों रुपया गवन करने का आरोप

सोनभद्र। चोपन विकास खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत के बारह सदस्यों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर कोटा प्रधान मुरहिया देवी व सेक्रेटरी बृजेश कुमार पर करोड़ो रुपए विकास के नाम पर धन गबन करने का लगाया आरोप, व उच्चस्तरीय जॉच कराने की किया मॉग। जॉच न होने पर सभी सदस्य सामुहिक रुप से स्तीफा देगें ,जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

जानकारी के अनुसार सदस्यों ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया की कोटा प्रधान व सचिव द्वारा फर्जी रिपोर्ट एवं हैंड पंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए गमन किया गया। तथा कुछ पुराने कार्यों को जो पुर्व की गठित त्रिस्तरीय समिति द्वारा कराया गया है, उसका कार्य का नाम बदलकर लाखों रुपए गमन किया गया है।

ग्राम पंचायत कोटा में एक वर्ष से किसी प्रकार की कोई बैठक का कार्य योजना नहीं बनाई है , ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मनमाने ढंग से बिना किसी सदस्यों को हर प्रस्ताव पारित कर दिया जाता है। ग्राम पंचायत कोटा में जो विकास कार्य हो रहे हैं। वह मानक के बिल्कुल विपरीत है।कोटा प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा सौर ऊर्जा का वितरण अपात्रों को देकर मोटी रकम की वसुली की जा रही है। कोटा ग्राम प्रधान मुरहिया देवी को सरकारी धन के गबने करने के मामले पूर्व मे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बर्खास्त भी किया जा चुका है। धन गबन करने की शिकायत सदस्य बसंती, रामचंद्र , कलावती , गीता, त्रिलोकी , विफो देवी, कमलेश, तारा देवी, अरुण गुप्ता, मुस्तफा, मलिका मिर्जा, मैना देवी ने सयुक्त रुप जिलाधिकारी को पत्र व दस रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र देकर शिकायत की है।

Translate »