ओबरा/सोनभद्र(ओबरा/सतीश चौबे) बिल्ली मारकुंडी स्थित क्रशर क्षेत्र में लायंस क्लब ओबरा ग्रेटर द्वारा शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। जिससे क्षेत्र में पर्यावरण को संतुलित रखते हुए हरियाली लाई जा सके।इस दौरान लायन्स क्लब ओबरा ग्रेटर कोषाध्यक्ष एड0 एस के चौबे ने कहा की पौधे ही हमारे जीवन के पर्याय हैं यदि वृक्ष रहेंगे तो हम रहेंगे और यदि वृक्ष को नुकसान पहुंचता है तो निश्चित ही हम सभी को इसके दुष्परिणाम भुगतने हैं।
वृक्ष हमें बाढ़ सूखे इत्यादि अन्य कई प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से हमारी रक्षा करता है तथा गर्मी में हमें इन्हीं वृक्षों के माध्यम से छाया प्राप्त होती है और बरसात में मिट्टी के कटाव को बांधने का कार्य भी करता है।जिन क्षेत्रों में पर्यावरण की दृष्टि से अधिक हरा-भरा क्षेत्र रहता है वहां पर बाढ़ सूखे इत्यादि की समस्याएं नहीं आती।हम में से प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम दो वृक्ष अवश्य ही लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण संरक्षित रह सके।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लायन रघुनंदन अग्रवाल उर्फ नत्थू अग्रवाल, लायन देवेंद्र केशरी, लायन अंवेश अग्रवाल, लायन वीरेंद्र गर्ग, लायन गोविंद अग्रवाल, लायन राकेश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।