सोनभद्र नरसंहार के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त की प्रधानी छिनी

बता दें कि 17 जुलाई को उभ्भा गांव में नरसंहार में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

सोनभद्र।बीते 17 जुलाई को घोरावल के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है । मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त के जेल जाने के बाद जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने यज्ञदत्त की प्रधानी भी छीन ली है। विकास कार्य में आ रही बाधा को लेकर प्रधान के ऊपर यह कार्रवाई की गई है।

घटना को लेकर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है, इस तीन सदस्यीय टीम में काली चरण गौड़ ग्राम उम्भा, गामा निवासी मूर्तियां व दीपनारायण निवासी सपही शामिल हैं, इन तीनों सदस्यों को अगले आदेश तक की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि 17 जुलाई को उभ्भा गांव में नरसंहार में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जमीन के विवाद में हुई इस हत्या में प्रधान सहित 34 लोगों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है। सीएम योगी ने इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं, जिसके बाद मंगलवार को ही राजस्व परिषद की सचिव रेणुका कुमार ने तीन सदस्यीय टीम के साथ मौके पर जाकर मामले की जांच की थी।

Translate »