बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय विवेकानंद)बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध से वैना मचबंनधवा चैनपुर परसाटोला बभनी होते रेनुकुट जाने वाली सडक पर बस का संचालन न होने ग्रामिणो को काफी फजीहत उठानी पड रही है।रोडवेज बस संचालन कराने की मांग चैनपुर मुनगाडिह चकसानी मचबंन्धवा धनवार बैना तेन्दुवल आदि गांव के सैकडो ग्रामिणो ने ग्रामिण क्षेत्रो से ब्लाक आदि स्थानो पर आने जाने मे घोर समस्या को देखते हुये थाना क्षेत्र बभनी के सागोबांध से परसाटोला होते रेनुकुट तक लगभग 70 किमी दुर तक रोडवेज बस संचालन कराने की मांग ग्रामिणो ने जिलाधिकारी व परिवहन विभाग से की है । ग्रामिणो काम कहना है बभनी थाने से सागोबांध की दुरी लगभग 25 -30 किमी है । इस पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांवों को यातायात की सुविधा नही है। लोगो को बभनी थाने पर व ब्लाक पर जरुरत बस लोगो का आना जाना हमेशा लगा रहता है। इस मार्ग पर सुबह लगभग 6-7 बजे तेन्दुवल से शक्तिनगर तक केवल एक प्राईवेट बस सेवा है जो तेन्दुवल से सुबह शक्तिनगर जाती है व शांम वापस आती है। सुवह के बाद दिनभर कोई बस सेवा नही होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच इस मार्ग पर बस सेवा के आभाव मे कुछ डग्गामार वाहन पिकप मैजिक छतो पर सवारी बैठाकर चलते है मैजिको पर लटक कर जाना व छतो पर बैठना ग्रामिण क्षेत्र के लोगो की मजबुरी बन कर रह गया है। गाडी के भीतर बैठे लोगो के मन मे हमेशा भय बना रहता है कि कब गाडी कहाँ घुस जायेगी कुछ कहा नही जा सकता । जब तक यात्रा पुरी नही हो जाती गाडी मे बैठे लोगो की धडकने बढी रहती है।बैना व मचबंनधवा के ग्रामिणो ने अहिसा एक्सप्रेस के स्थानीय संवाददाता से अपनी यातायात की समस्या को साझा किया बताया कि बस के अभाव में मीलों पैदल चलने के साथ अधिक किराया देकर घरों तक पहुंचना पड़ रहा है। मजबुरी मे पिपक पर लटक कर जाना ,व मैजिको के छतो पर बैठकर यात्रा करना दर्जनो गांव के ग्रामिणो व छात्र छात्राअो की मजबुरी बन कर रह गया है। क्षेत्र के ग्रामीण दयाशंकर मंशाराम कामेश्वर विजय संजय नन्हकु अरूण कुमार दिनेश रामबरन देवकुमार बासुदेव मुनालाल सन्तोष दुबे,अोमप्रकाश दुबे परमात्मा दुबे अशोक दुबे, मुन्नीलाल गुप्ता शिवदुलारे यादव संदीप मनीष आदि सैकडो ग्रामिणो ने जिलाधिकारी से सागोबांध से रेनुकुट तक रोडवेज बस संचालन करवाये जाने की मांग की है।
ने बस सेवा संचालन की मांग परिवहन विभाग व जिलाधिकारी सोनभद्र से की है।