
250 छात्राओं को किया जागरूक।
(अरुण पांडेय विवेकानंद)
बभनी। विकास खंड के दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज में एंटी रोमियो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत बभनी पुलिस के द्वारा नारी सुरक्षा को लेकर पुलिस सहायता टोल-फ्री नंबर 1090,181व100 नंबर की जानकारी दी गई उपनिरीक्षक श्रीकांत सिंह ने ग्रामीणों अंचलों में पढ़ने वाली 250 छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सदुपयोग करें पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी यदि किसी छात्रा को आने-जाने में जबभी कहीं कोई भय महसूस हो रहा हो या अपने आपको असुरक्षित समझ रही हो तो इन टोल-फ्री नंबरों की सहायता से अपनी समस्या पुलिस को बता सकती है विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के.पांडेय ने भी छात्राओं को बताया कि कोई भी छात्रा इस टोल-फ्री नंबर का दुरुपयोग नहीं करेगी या किसी से अनावश्यक वाद-विवाद कर किसी को फंसाने के मामले में यदि इसका प्रयोग करते हुए पाई जाती है तो उसी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी महिला कांस्टेबल रंजना ने भी छात्राओं को जागरूक करते हुए टोल-फ्री नंबरों के बारे में समझाया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक जवाहरलाल पांडेय कांस्टेबल विजय प्रताप अर्जुन सरोज महिला कांस्टेबल रंजना अध्यापक सूर्यकांत दुबे ओम प्रकाश पांडेय जवाहरलाल सिंह निर्भय पांडेय मनीष पांडेय राजेश मौर्य अंशु पांडेय जागृति पांडेय समेत अन्य शिक्षकगण व छात्राएं मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal