घोरावल/सोनभद्र(अनुराग पांडेय) लिखित समझौते के बावजूद तीसरे दिन भी किसान की भूमि पर से आदिवासियों के अवैध झोंपड़े को प्रशासन हटवा नही सका।जिसको लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
अब आस पास के क्षेत्र में इस घटना के बाद प्रशासन की चारों ओर निंदा हो रही है इसी क्रम में घोरावल ब्राह्मण सभा तथा शिवसेना के संयुक्त तत्वाधान मे प्रतिनिधी मंडल देवानन्द पाठक के आवास पर जाकर मामले की जानकारी ली।बुधवार को गयी टीम के सदस्यों ने मौके का मुआयना कर पीडित पक्ष को आश्वासन दिया कि यथासम्भव सहयोग की जाएगा।
घोरावल ब्राह्मण सभा की तरफ से गणेश देव पांडेय ने कहा कि प्रशासन इस मामले का जल्द से जल्द निष्पक्ष निपटारा करे जिससे कोई अनहोनी न हो सके।तो वही शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख शिव नाथ दूबे ने कहा कि शिवसेना इस मुद्दे को आगे लेकर जाएगी जिससे सही न्याय हो सके।बताते चले कि मरसड़ा गांव के देवानन्द पाठक की जमीन पर काफी संख्या में गांव के ही मनबढ़ दलित व आदिवासियों ने झोपड़े लगाकर अस्थायी कब्जा कर लिया।जबकि मौके से इस इस खेत मे रहर पहले से ही देवानन्द पाठक ने बो रखी थी।इस दौरान ब्राह्मण समाज के रमेश पांडेय,रामानंद पांडेय, अरूण पाण्डेय,संतोष पांडेय, विपिन मिश्रा तथा शिवसेना के शेषनाथ उपाध्याय,सत्यम पाण्डेय,विशेष विशेष पाण्डेय,अवधेश दुबे आदि मौजूद रहे।
उधर कोतवाली में पीड़ित देवानन्द पाठक को बुधवार को बुलाया गया जहाँ एएसपी ओपी सिंह ने आवश्यक कागजातों का निरीक्षण करते हुए बताया कि भूमि को जल्द खाली कराया जाएगा।