चंद्रशेखर आज़ाद की 113वीं जयन्ती कांग्रेसियों द्वारा मनाई गई

सोनभद्र।आज चंद्रशेखर आज़ाद की 113वीं जयन्ती कांग्रेसियों ने चाचा नेहरू पार्क में मनाया।इस दौरान उनकी प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर याद किया गया।

कांग्रेस के निवर्तमान जिला महासचिव धीरज पांडेय और सेवादल के जिला संगठक कौशलेश पाठक ने कहा कि आज़ाद जी क्रांति के अग्रदूत थे और युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं और सदियों तक हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे,

रिसर्च विभाग के अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि एक बार उनके मित्र की माँ बीमार थी तो उन्होंने कहा कि तुम मुझे अंग्रेजी सरकार से पकड़वा दो और मेरे सर पे जो इनाम है उस पैसे से अपनी माँ का इलाज करा लो, आज तक के इतिहास में राष्ट्र के प्रति ये समर्पण देखने को नहीं मिलता, भारत की धरा धन्य हो गई कि ऐसे वीर सपूत ने अपने खून से यहाँ की मिट्टी को सींचा है। इस अवसर पर
रिसर्च विभाग के मंडल कोऑर्डिनेटर अभिषेक नाथ त्रिपाठी ,शहर अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता,रामानंद पांडेय, आकाश वर्मा , मृदुल मिश्रा,मदन मोहन मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव , धीरेन्द्र प्रताप सिंह अरविंद सिंह,फैजान अहमद पिंटू तिवारी,मनोज सिंह, नंदलाल मिश्र, आदि उपस्थित रहे।

Translate »