कॉमर्शियल सेंटर खोलकर समूह की महिलाएं कर रही यूनिफार्म की सिलाई

सोनभद्र। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विकास खण्ड चोपन के कोन में उम्मीद प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ द्वारा शासन के मानक के अनुसार स्कूल ड्रेस का सिलाई का कार्य किया जा रहा है। उम्मीद प्रेरणा संकुल संघ की अध्यक्ष जगवन्ती देवी द्वारा बताया गया की हमारे समूह की दिदीयों द्वारा सर्वप्रथम स्कूल में जाकर बच्चों का नाप लिया जाता है उसके बाद स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य किया जाता है।

आजीविका मिशन विकास खण्ड चोपन के मिशन मैनेजर रोहित मिश्र ने समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहें कार्य की सराहना करते हुवे बताया की समूह की महिलाओं को सिलाई सेंटर के माध्यम से पहले उनको सिलाई का प्रशिक्षण कराया गया अौर अब वह प्रशिक्षणोपरान्त कॉमर्शियल सेन्टर खोल कर ड्रेस सिलाई का कार्य कर रही हैं।जिससे इनकी आजिवीका में बढोत्तरी होगी।

Translate »