सोनभद्र। घोरावाल थाना इलाके के उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुए विवाद में 10 लोगो की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गयी सहायता राशि को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक परिवारों में वितरण किया। इस दौरान घोरावल विधायक अनिल मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गयी 18 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि की दूसरी क़िस्त 5 लाख 25 हजार रुपए पीड़ितों में बांटा गया है।
इस तरह अभी तक 10 लाख 25 हजार रुपये दिए गए है इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री भी दिया गया है। वही ओबरा विधायक ने कहा कि जिले में वनवासियों के साथ भूमि कब्जे को लेकर सबसे अधिक मामले से जिसको लेकर वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों को अधिकार दिलाने बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है।
सोनभद्र में घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर आदिवासियों पर ग्राम प्रधान समर्थकों द्वारा चलाई गई गोली से 10 गोंड़ आदिवासियों की हत्या हुई थी और 28 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद देश की सियासत गर्म हो गयी और पांच दिनों तक घटना को लेकर लोकसभा से विधानसभा तक आवाज गूंजी।
इस दौरान घोरावल विधायक अनिल मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा बढ़ाई गई सहायता राशि को पीड़ितों में बांटा गया है। इस तरह मृतक के परिजनों को अभी तक कुल 10 लाख 25 हजार रूपये दिया जा चुका है जबकि सभी को 18 लाख 50 हजार रुपये मुआवजा राशि दिया जाएगा।
वही ओबरा विधायक ने कहा कि जिले में वनवासियों के साथ भूमि कब्जे को लेकर सबसे अधिक मामले से जिसको लेकर वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों को अधिकार दिलाने बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है।