उम्भा गांव में पुलिस चौकी व घोरावल में अग्नि शमन केन्द्र की स्थापना की जाय-सीएम
ओबरा को तहसील बनाने, कोन तथा करमा को ब्लाक बनाने का प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाय-सीएम
उम्भा के मृतकों के वारिसों को प्रति मृतक 18 लाख 25 हजार व घायलों को ढाई-ढाई लाख की आर्थिक मदद की व्यवस्था वर्तमान सरकार द्वारा-सीएम
।जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा मुसहर समाज के बस्तियों मेंं एक साल के अन्दर पात्रों को शत-प्रतिशत आवास,
आयुष्मान गोल्डेन कार्ड/मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना आदि का लाभ-सीएम
उम्भा गांव में घटित घटना की जिम्मेदारी पूर्ववर्ती सरकारों की, जमीनी प्रकरण की मुकम्मल जॉच के आदेश-सीएम
सोनभद्र ।प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोनभद्र जिले के कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पदाधिकारियों के साथ प्रेस-वार्ता की और वर्तमान सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी व विकाश परक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा पूर्ववर्ती सरकारों को भी विकास में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए घेरा। मुख्य मंत्री ने प्रेस-वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 जुलाई, 2019 को जनपद सोनभद्र के ग्राम उम्भा की दुःखद घटना के पीडि़तों को सान्त्वना देने और उनके दर्द को साझा करने के उद्देष्य से सोनभद्र जिले मेंं आया हूं। मैंने ग्राम उम्भा पहुचकर मृतकों के परिजनों से भेंट करके अपनी संवेदना व्यक्त की तथा जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल-चाल लिया। आप सभी अवगत होंगें कि इस प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गयी है। पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण का व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गयें हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अब तक 29 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके हैं, जिनमें मुख्य अभियुक्त ग्राम प्रधान यज्ञदत्त व उसका भाई भी शामिल है। इसके अलावा एक लाईसेंसी एसबीबीएल एक राईफल तथा तीन डीबीबीएल गन व घटना में प्रयुक्त 06 टै्रक्टरों की भी बरामदगी की जा चुकी है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना घोरावल पर मुकदमा अपराध संख्या-78/19 धारा-34/147,148,149,037,302 भा0दं0सं0 व 325 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृषंसता निवारण) अधिनियम-1989 के अन्तर्गत 28 नामजद व 40-50 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। घटना के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा गठित आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर तथा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन की 02 सदस्यीय जॉच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अविलम्ब निर्णय लेते हुए कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी घोरावल, क्षेत्राधिकारी घोरावल, प्रभारी निरीक्षक थाना घोरावल के साथ-साथ हल्के के दरोगा तथा बीट कॉन्सटेबल को निलम्बित किया गया। प्रकरण से जुड़ें राजस्व अभिलेखों की गहनता से जॉच के लिए अपर मुख्य सचिव राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई, जिसमें नामित किए गए हैं। घटना के पूर्व दोनों पक्षों के बीच आपराधिक मुकदमों और निरोधात्मक कार्रवाई में यदि कोई त्रुटि हुई है, इसका उत्तरदायित्व निर्धारण अपर पुलिस महानिदेषक, वाराणसी जोन द्वारा किया जाएगा। घटना के पीडि़तों को राहत पहुंचाने तथा जनपद सोनभद्र की जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनकी जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना आवष्यक है। जनपद के प्रत्येक आवासविहीन अनुसूचित जाति/जनजाति/मुसहर परिवार के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराएं जाऐंगें। जनपद के जिन ग्रामों में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं हैं, वहां नये आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किए जाऐंगें। बालकों एवं बालिकाओं के लिए एक-एक आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। (इस प्रकार के 04 विद्यालय जनपद में पूर्व से संचालित हैं।) जनपद सोनभद्र में दीन दयाल उपाध्याय कौषल विकास योजना के 03 केन्द्र स्थापित किए जाऐंगें। (घोरावल, राबर्ट्सगंज और दुद्धी)। जिन मजरों में बिजली की ग्रिड नहीं है, उनके प्रत्येक घर में निःषुल्क सोलर कनेक्षन दिया जाएगा। पात्र परिवारों को राषन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। (75 हजार यूनिट्स अथवा 20 हजार राषन कार्ड)। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वृद्धावस्था पेंषन दी जाएगी। (05 हजार )। सभी पात्रों को दिव्यांग व निराश्रित विधवा पेंषन प्रदान की जाएगी। सभी पात्रों को आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाएगा। घोरावल में फायर स्टेषन की स्थापना के लिए धनराषि निर्गत की जाएगी। शीघ्र ही फायर स्टेषन का निर्माण होगा। पुलिस चौकी-मूर्तिया (सोनभद्र) की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पूर्व में वितरित 05 लाख रूपए की आर्थिक सहायता को जोड़ते हुए कुल 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग की योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली 8.25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के अन्तर्गत 04 लाख 12 हजार 500 रूपए की सहायता दी जाएगी। शेष 04 लाख 12 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता चार्जषीट दाखिल होने पर प्रदान की जाएगी। घटना में घायल व्यक्तियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 02 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसमें से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग की योजना के अन्तर्गत 21 घायलों को 50 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता चार्जषीट दाखिल होने पर मिलेगी। सोनभद्र जनपद के साथ-साथ सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र को पाइप पेयजल योजना से जोड़ा जाएगा। उम्भा के सभी पात्र नागरिकों को सोलर कनेक्षन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना का मुख्य अभियुक्त ग्राम प्रधान यज्ञदत्त समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक श्री रमेष चन्द्र दूबे का करीबी रहा है। दबंग प्रवृत्ति के इस व्यक्ति ने पिछले चुनाव में सपा का प्रचार किया था। ग्राम प्रधान के भाई को वर्ष-2017 से पूर्व सड़क निर्माण का ठेका मिला था। आदर्ष को-आपरेटिव उम्भा सपही का गठन विवाद का मूल कारण है। यह सोसायटी बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा उत्तर प्रदेष के पूर्व राज्यपाल चन्देष्वर प्रसाद नारायण सिंह के चाचा श्री महेष्वर प्रसाद नारायण द्वारा गठित की गयी थी। श्री महेष्वर प्रसाद नारायण 1952-1956 तक बिहार से राज्यसभा के कांग्र्रेस के सांसद थे। श्री महेष्वर प्रसाद नारायण ने तत्समय के राजा श्री आनन्द ब्रह्मषाह से भूमि सोसायटी बनाकर ली थी। वर्ष-1989 में इसी सोसायटी की भूमि का व्यक्तिगत नामों में अन्तरण किया गया था। सोनभद्र के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजत प्रेस-वार्ता के दौरान मा0 मा0 मुख्य मंत्री जी के साथ प्रदेष के प्रदेष अध्यक्ष भाजपा श्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेष शासन डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेषक उत्तर प्रदेष श्री ओ0पी0 सिंह, अपर मुख्य सचिव, सूचना उत्तर प्रदेष श्री अवनीष कुमार अवस्थी, मा0 मुख्य मंत्री दिवस अधिकारी श्री अमित सिंह, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर श्री आनन्द कुमार सिंह, डीआईजी मीरजापुर श्री पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, विधायक सदर श्री भूपेष चौबे, विधायक दुद्धी श्री हरिराम चेरो, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अषोक मिश्रा, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्यजन मौजूद रहें। अपर मुख्य सचिव, सूचना श्री अवनीष कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल व सूचना विभाग के नेसार अहमद ने भी मीडिया से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
उम्भा-सपही गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूंनी संघर्ष में घायल मरीजों को देखने जिला अस्पताल पहुंचें।
सोनभद्र ।प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोनभद्र जिले के उम्भा गांव का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने गत दिनों जमीनी विवाद में घटित घटना में मरने वाले व घायलों के परिजनों से मुलाकात की और सरकारी लाभ हर संभव मुहैया कराने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया। मुख्य मंत्री ने उम्भा गांव में हुईं खूंनी संघर्ष में घायल, जिनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा था, से मुलाकात की और मरीजों का हौसला बढ़ाया, इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पदाधिकारियों के साथ प्रेस-वार्ता की। मुख्य मंत्री गत 17 जुलाई,2019 को सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील के उम्भा-सपही गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूंनी संघर्ष में घायल मरीजों को देखने जिला अस्पताल पहुंचें। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बारी-बारी से मुलाकात की और वार्ड में मौजूद एक नन्हें बच्चें को दुलारते हुए बिस्कुट व टाफी खिलाया। उन्हांंने मरीजो से मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना और मुकम्मल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही पौष्टिक आहार पर्याप्त उपलब्ध कराने के भी आदेश दियें। उन्होंने कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए तत्पर है। जमीनी विवाद से जो इतनी बड़ी घटना घटी है, वह पूर्वर्ती सरकारों की देन है। जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान मा0 मुख्य मंत्री जी के साथ प्रदेष के प्रदेष अध्यक्ष भाजपा श्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेष शासन डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक।