सोनभद्र।आज जनपद सोनभद्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल ने मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र के माध्यम से तथा व्यक्तिगत रूप से अवगत कराते हुए जनपद के डायट प्रशिक्षण केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया
तथा उचित कार्रवाई के लिए आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही ऊपर स्तर से जांच कराते हुए ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। देवेंद्र भाई पटेल ने कहा कि डाइट प्रशिक्षण केंद्र जनपद में भ्रष्टाचार एवं बेरोजगार युवकों से धन उगाही का केंद्र बन गया है ,हाल ही में डायट प्रशासन का निंदनीय चेहरा समाज के सामने आया था।
इसके बावजूद भी वहां के प्राचार्य व प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार किया जा रहा है, तथा वहां प्रशिक्षु भयाकांत हैं ,तथा निरंतर शोषित हो रहे हैं ,जिसके परिपेक्ष में मुख्यमंत्री को जानकारी दिया गया। जल्दी यहां बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा ।तथा आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासन को अपने किए का परिणाम भुगतना पड़ेगा। युवाओं ,बेरोजगारों एवं आमजन के साथ लूट भ्रष्टाचार करने वाले कई बख्शे नहीं जाएंगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal