
सिगरौली। रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सुपर 30 (Super 30) का घरेलू बॉक्स ऑफिस पहले सप्ताह अच्छा प्रदर्शन रहा। सिगरौली जनपद के बैढन में स्थित मोहन चित्र मंदिर में फ़िल्म देखने के लिये मनोरंजन प्रेमी दर्शको का जन सैलाब उमड़ा हुआ है।बताते चले कि सुपर 30 के सामने इस शुक्रवार से हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग भी है। इसलिए दूसरा सप्ताह फिल्म सुपर 30 के लिए बहुत मह्तवपूर्ण है। शुक्रवार यानि रिलीज से 9वें दिन की बात करें तो इस दिन फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 4.51 करोड़ और अपने ओवरऑल कलेक्शन में जोड़ लिए हैं।
फिल्म सुपर 30 का पहला सप्ताह अच्छा रहा और अब उम्मीदें वीकेंड से हैं। शुक्रवार को फिल्म ने अच्छी कमाई की है। इस दिन फिल्म को 4.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई और अब ओवरऑल कलेक्शन 80.36 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों में तक पहुंच रहे हैं और फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिलता दिख रहा है। लेकिन इस शुक्रवार को रिलीज हुई द लॉयन किंग से फिल्म सुपर 30 की कमाई पर असर देखने को मिल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal