सोनभद्र। घोरावल थाना इलाक़े के मूर्तिया ग्रामसभा के उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुए नर संहार में मुख्य अभियुक्त यज्ञदत्त (ग्राम प्रधान) समेत धर्मेन्द्र एवं कोमल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
बताते चले कि 17 जुलाई को मूर्तिया ग्राम पंचायत के धुम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर भीषण नर संहार हुआ था,जिसमे 10 लोगो की मौत हो गति थी और 24 लोग घायल हो गए थे।
इस मामले को संज्ञान लेते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को 24 घण्टे के अंदर मामले का पटाक्षेप करने का आदेश दिया था।जिसके क्रम में 27 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसमे 12 अभियुक्तों को तत्काल 17 जुलाई को और 12 अभियुक्तों को 17 जुलाई शाम को गिरफ्तार किया गया था।शेष बचे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने 18 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सपा,कांग्रेस समेत आईएफडब्लूजे संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।