पीजी कालेज में प्रवेश लेने के धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने किया हंगामा

दुद्धी।(भीमकुमार) बीआरडीपीजी कालेज दुद्धी में आज बी0ए0,बी कॉम एवं बीएसई के छात्रों के लिए प्रवेश हुआ जिसमें वेटिंग वाले छात्रों का प्रवेश आज कालेज के प्रक्रिया के तहत हुआ। जिसका विरोध करते हुए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि छात्रों के साथ अनदेखी करते हुए अध्यापक अपने करीबी लोगों का प्रवेश समय सीमा से पहले ले लिया है।

और बच्चे हुए छात्रों के बारे में नकारते हुए कालेज के प्राचार्य द्वारा कहा गया कि कॉलेज के सभी सीट भरा जा चुका है अब एडमिशन नही हो पायेगा। जिसे सुनते ही कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष परमजीत अग्रहरी ने हंगामा खड़ा कर दिया कि कॉलेज अपने मनमानी रवैये से एडमिशन लिया है और छात्रों के साथ अनदेखी किया गया है। हंगामा देख कोतवाली पुलिस पीएसी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर छात्रों को समझाया और बताया कि आपकी हर समस्याओं को समझ कर सुलझाया जाएगा आप शांति बनाएं रखो तब जाकर छात्रों का हंगामा शांत हुआ। और प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि आगामी समय मे 33% छात्रो का सीट में बढ़ोतरी होगा जिसमें सभी छात्रों को सुचित कर प्रवेश लेने का काम किया जाएगा।

Translate »