बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से आक्रोशित युमंद कार्यकर्ताओ ने एक्सईएन को घेरा

सोनभद्र।करमा थाना क्षेत्र के सरौली गांव में विगत दिनों हाई टेंशन तार की चपेट में आने से सरौली गांव निवासी संजय यादव एंव रवि यादव के दो मवेशियों की मौत हो गई थी।युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही है।

जर्जर तारो की वजह से ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही और आये दिन ऐसी घटना हो रही है।जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सरौली से मधुपुर तक तारो की मरम्मत अति आवश्यक है,यदि विभाग इस ओर ध्यान आकृष्ट नही करता तो आने वाले समय मे बड़ी घटना भी घट सकती है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हुई घटना से गांव के लोग काफी दहसत में है और उन्हें लगातार ऐसी घटना होने की आशंका लगातार सता रही है।कार्यकर्ताओ ने कहा कि यदि विभाग जल्द से जल्द हमारी मांग को नही मानता तो हम सभी गांव की भलाई के लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस अवसर पर पीड़ित परिवार के सदस्य संजय यादव,रवि यादव,राहुल यादव,अमरनाथ,बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »