
उत्तरखण्ड
रामनगर न्यूज़ ।-रामनगर में हुए महिला हत्याकांड के खुलासे पर “सेव द स्नेक सोसाइटी” द्वारा चन्द्र सेन कशयप के सौजन्य से रामनगर कोतवाल रवि सैनी को सम्मानित किया गया इस दौरान खुलासे में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मीडिया क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै ने कहा कि रामनगर में अपराधिक घटनाओ का जल्दी खुलासा हो रहा है और अपराध पर नियंत्रण हो रहा है और पत्रकार चंद्रसेन कश्यप ने कहा कि विगत दिनों हुए नंदपुर गाँव मे अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर उसको जल्द से जल्द खुलासा करते हुए अपराधियो को जेल भेजकर रामनगर कोतवाल ने अपनी कार्यशैली का परिचय दिया है। इस दौरान पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने कोतवाल रवि सैनी को बधाई देते हुए कहा कि अभी और भी खुलासे होने बाकी है और उन्होंने कहा कि रामनगर में वर्तमान कोतवाल रवि कुमार सैनी और कोतवाली टीम भूपेंद्र सिह, अशोक कम्बोज ,तालिब हुसैन, रियाज अख्तर, एस.ओ .जी संजय कुमार, ने अपराधों और नशे की कालाबाज़ारी पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है जोकि एक सराहनीय कार्य है। इस दौरान सम्मान समारोह में जितेंद्र पपनै, समीम दुर्रानी, चन्द्रसेन कशयप, पंकज तिवारी ,बॉबी रौतेला, जीवन कुमार, खुशाल रावत,आसिफ इकबाल, त्रिलोक रावत,मो उसमान,नशीमखान,दानिश खान, जोगेश अरोरा (बंटी), राजीव अग्रवाल, अमित बेलवाल किशन कशयप,अर्जुन कशयप, नितेश के अलावा राजेश व दीपरजवार,
मौजुद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal