डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी तिराहे के पास पंचर ट्रक का चक्का बदल रहे चालक की दुसरे बल्कर ट्रक से दबकर बुद्धवार को सुबह दस बजे मौत हो गई।ट्रक से चालक दबते ही दुसरे ट्रक का चालक व खलासी मौके से फरार हो गए।दुर्घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुचे हाथीनाला थानाध्यक्ष रामनरायन राम ने शव व दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गए|

प्राप्त जानकरी के अनुसार हाथिनाला थाने से रेनुकोट रोड पर एक किमी जाते ही एक ट्रक पंचर हो गया जिसे रोड के किनारे मोड़ पर खड़ा करके ट्रक चालक पंचर हुए चक्के को बदलने लगा,चक्के को खोल ही रहा था की हाथिनाला की तरह से ही आ रही दुसरी बल्कर ट्रक ने रोड के किनारे खड़ी ट्रक को में किनारे से दाई तरफ रगड़ते हुए टक्कर मार दी,टक्कर की वजह से पंचर हुए ट्रक का चक्का खोल रहे चालक -लवकुश यादव (33)पुत्र राधेश्याम निवासी देवरी कला -नौगढ़ , चदौली की दबकर मौके पर मौत हो गई|

ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त व चालक की मौत होते ही बल्कर ट्रक चालक व खलासी मौके पर फरार हो गए,रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने दुर्घटना की जानकारी हाथिनाला थानाध्यझ रामनरायन राम को दी,सुचना पाकर मौके पर थानाध्यझ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम हेतु दुद्धी अस्पताल भेज दिया|इस सन्दर्भ मे थानाध्यझ रामनरायन राम ने बताया की दुर्घटना के मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएगी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal