दुद्धी सोनभद्र। राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा मंगलवार को एक संयुक्त रूप से रैली निकाली गई। रैली निकालने का उद्देश आमजन को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करना था। स्थानीय टाउन क्लब के खेल मैदान से निकाली गई इस रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आर जी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती ने बताया कि संचारी रोग एक दूसरे से फैलता है। गंदगी व मक्खी से बचाव किया जाए तो संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। संचारी रोगों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया,जापानी इंसेफेलाइटिस,डायरिया, पीलिया इत्यादि रोगों से लोग ग्रसित होते हैं। संचारी रोगों से बचाव के लिए इस अभियान का प्रमुख नारा “हर रविवार मच्छर पर वार” यानी हर रविवार को घर के कूलर में पानी की सफाई नालियों की सफाई आसपास झाड़ियों की सफाई इत्यादि करते रहने से मच्छर अपना जीवन चक्र पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके अंडे नष्ट हो जाते हैं, और काफी हद तक इन संचारी रोगों से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ, हर रविवार मच्छर पर वार इत्यादि जैसे स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डा मनोज एक्का, डीपीएम संदीप सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित थे।