एबीएसए ने 204 चयनित विद्यालय में सोन वाटर फ्लोराइड/आयरन रिमूवल किट किया वितरण

दुद्धी। (भीमकुमार) सोमवार को BRC प्रांगण में पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना, ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, सोनभद्र, के द्वारा सोनभद्र के दुद्धी खंड के ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सोन वाटर फ्लोराइड/आयरन रिमूवल किट का आलोक कुमार यादव (खंड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी) के द्वारा 204 संबंधित विद्यालयों के प्र.अ./प्र.प्र.अ. को वितरण किया गया।

तथा इसके प्रयोग करने की विधि शैलेश मोहन (BRC) द्वारा बताई गई।इस अवसर पर श्री नीरज कन्नौजिया(ABRC), संतोष सिंह(ABRC), श्री अवधेश कन्नौजिया, श्याम बिहारी चौधरी, रामरक्षा, मनोज जायसवाल, राकेश शर्मा, राजेश झा, योगेश वर्मा आदि अध्यापक उपस्थित रहें।

Translate »