शक्तिनगर फोरलेन निर्माण को लेकर बरती जा रही उदासीनता पर गहरा आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की।

अनपरा। ऊर्जांचल युवा मंच के तत्वावधान में सोमवार को औड़ी मोड़ स्थित मां दुराशनी मंदिर प्रांगण में बैठक कर शक्तिनगर फोरलेन निर्माण को लेकर बरती जा रही उदासीनता पर गहरा आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओंं ने कहा कि प्रदेश सरकार के उदासीन अधिकारियों के कारण लोग प्रदूषण व दुर्घटनाओं से मरने के लिए विवश है। एक साल से अधिक का समय व्यतीत होने को है परन्तु कभी वन विभाग तो कभी पीडब्लूडी की लचर कार्यप्रणाली के कारण सड़क का निर्माण अधर में है। आलम यह है कि सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। औड़ी शक्तिनगर मार्ग पर एनसीएल की खदानो से प्रतिदिन 30 हजार टन कोयला का सड़क मार्ग से परिवहन होता है। ऐसे में हजारों कोयला लदे ट्रेलर प्रतिदिन फर्राटा भरते है जिनसे आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही है। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की सड़क की पटरियां गांव की पटरियों से भी गई गुजरी है। जिस पर दो कदम चलना भी दूर की बात है। बैठक में एक अगस्त से औड़ी मोड़ नेहरू चौक पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी गई। जिसमें गांव-गांव जाकर जन सम्पर्क अभियान व शक्तिनगर में भी जन आंदोलन करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। धरना प्रदर्शन की अनुमति के लिए एसडीएम दुद्धी से अनुमति मांगी गयी जिसके लिए चार सदस्यीय टीम उनसे बुधवार को मुलाकात कर आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान सड़क पर उड़ रही बेतहाशा धूल को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर पंकज मिश्रा, वी के सिंह, आशीष मिश्रा, टी एन सिंह, दरोगा यादव, शशि पाण्डेय, सतीश दूबे, अंकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

Translate »