डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी) स्थानीय जय ज्योति इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित महिला/बालिका के सुरक्षा हेतु महिला सशक्तिकरण का अभियान चला कर बालिकाओं व महिलाओं को पुलिस द्वारा जागरुक किया गया|कार्यक्रम के मुख्यअतिथि चोपन इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह रहे|

मुख्यअतिथि ने कहा कि छात्राओं और महिलाओं के साथ यदि किसी ने भी अभद्रता या छेड़खानी की कोशिश की या परेशान किया तो छात्राओं को तनिक भी डरने की आवश्यकता नहीं है और तत्काल चौकी प्रभारी को या 100 नम्बर अथवा 1090 या 181 पर सूचना देने पर सुनिश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही महिला थाना की अध्यक्ष सरोजमा सिंह ने बताया कि महिलाओं या छात्राओं के ऊपर हो रहे

अत्याचार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए वे निर्भीक होकर रहें और शिकायत दर्ज होने पर उनके साथ पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता रखते हुए समस्या का निराकरण किया जाएगा। छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने,बैंकिंग तथा सोशल मीडिया से सम्बंधित सुरक्षा निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया और हमेशा सजग और भयमुक्त होकर रहने को कहा और पुलिस की ओर से हमेशा हर प्रकार से सम्भव सहयोग का वादा किया।

इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों/समस्याओं का भी सम्यक समाधान भी किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल पाण्डेय ने थाना प्रभारी चोपन और डाला पुलिस चौकी का महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया|इस दौरान कंपनी अधिकारी आर चतुर्वेदी,सीएसआर के अनूप पांडेय,समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।संचालन शिक्षक श्रीकांत द्ववेदी ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal