दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में बीते एक दिन पूर्व में लाठी डण्डे से पीटकर सुरेश गुप्ता की हत्या करने वाले आरोपियों को आज कोतवाली पुलिस ने ठेमा नदी के पास सुबह करीब साढ़े 10 बजे अजय गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद,रजकलिया पत्नी शिवप्रसाद, चंद्रावती पत्नी अजय गुप्ता सभी निवासी दिघुल को पकड़कर मु0अ0स0 110/19 के धारा147,148,149,302,120B के तहत वांछित अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि अभियुक्त के निशान देहि पर तीन मदद बांस की लाठी भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ने में कोतवाल अशोक सिंह,उपनिरीक्षक बंशनरायन यादव,कांस्टेबल औरंगजेब, कांस्टेबल सुधीर,महिला कांस्टेबल कु0 अनिता,उ0 नि0 लालबहादुर की टीम मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal