सोनभद्र। भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार चलाए जा रहे “पौधे लगाइए-पानी बचाइए” कार्यक्रम के तहत चोपन के लौकवाखाड़ी गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने लोगों को हर वर्ष सुरक्षित तरीके से पौधरोपण करने एवं पानी का दुरुपयोग ना करने के लिए संकल्प दिलाया और आग्रह करते हुए कहा कि अगर हम प्राकृतिक संसाधन का लगातार दोहन करते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा जीवन अत्यंत कठिन हो जाएगा। कितना अच्छा होगा कि आप सभी अपने अपने बच्चों के नाम से पौधे लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। ट्रस्ट के चोपन मंडल के प्रमुख विशाल कुमार ने कहा कि आज जिस तरह से पूरा सोनभद्र पानी के लिए जूझ रहा है वह दिन दूर नहीं जब हमारे सामान इस्तेमाल के लिए भी हमें पानी खरीदना पड़ेगा ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमें पानी बचाने और वाटर हार्वेस्टिंग पर काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर ट्रस्ट के कर्मयोगी महेश त्रिपाठी, अश्विनी मिश्र, हौसला प्रसाद, दिपक जायसवाल, उदय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal