कंगना रनाउत का व्यवहार अशोभनीय, माफी मांगे, धमकाना बंद करें

लखनऊ, 13 जुलाई।

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनाउत के मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार से किए गए दुर्व्यवहार पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसे अशोभनीय बताया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर कंगना रनाउत से तुरंत बिना शर्त माफी की मांग की है। मुंबई में मनोरंजन जगत के पत्रकारों द्वारा कंगना रनाउत को बैन किए जाने का समर्थन करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पूरे देश में इस तरह का व्यवहार करने वालों के साथ यही होना चाहिए था।

समिति अध्यक्ष ने कहा कि यह और भी शर्मनाक है कि कंगना अपनी हरकतों पर शर्मिंदा होने और माफी मांगने के बजाय उल्टा संवाददाताओं को अपने वकील से कानूनी नोटिस भिजवा रही और धमकी दे रही हैं। कंगना की बहन और उनकी प्रबंधक मीडिया को धमकाने वाले और अपमानजनक मजाक करते हुए ट्वीट कर रही हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के पत्रकार अपने मुंबई के मीडिया के साथियों के साथ खड़े हैं और फिल्म जगत के कलाकारों, निर्माताओं की संस्थाओं से हस्तक्षेप करते हुए कंगना पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं।

Translate »