उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन के लिए एनसीएल को मिला ग्रीनटेक अवार्ड

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन के लिए एनुअल ग्रीनटेक अवार्ड-2019 से नवाजा गया है। कंपनी को यह अवार्ड दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय 19वीं एनुअल ग्रीनटेक सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शुक्रवार को दिया गया । मेटल व माइनिंग सेक्टर में ग्रीनटेक फ़ाउंडेशन द्वारा दिये गए अवार्ड को कंपनी की ओर से निदेशक (कार्मिक व वित्त) श्री एन.एन.ठाकुर एवं महाप्रबंधक(पर्यावरण) श्री दिवाकर श्रीवास्तव ने ग्रहण किया।एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा और कंपनी निदेशक मंडल ने इस सफलता के लिए टीम एनसीएल को बधाई दी है और कहा है कि कंपनी पर्यावरण की बेहतरी की दिशा में पूरी शिद्दत से कार्य करती रहेगी।पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में एनसीएल ने अब तक 2 करोड़ 37 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं, कोयला उत्पादन के लिए हटाये गए अधिभार पर भी पौधारोपण किया गया है। कंपनी में कोयला परिवहन के लिए प्रदूषण रहित एमजीआर व बेल्ट पाइप कंवेयर प्रणाली का प्रयोग किया जाता है । गंदे पानी को साफ करके उपयोग योग्य बनाते हेतु कंपनी में 11 एफ्ल्युएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी), 08 डोमेस्टिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (डीएसटीपी) बनाए गए है। कंपनी ने सरफेस माइनर मशीनों का प्रयोग शुरू है जिससे बिना ड्रिलिंग व ब्लास्टिंग के कोयला निकाला जाता है। कंपनी ने हाल ही में निगाही, अमलोरी एवं झिंगुरदा में कोयला परिवहन के लिए वॉर्फवाल बनाए हैं, जिनकी मदद से सड़क मार्ग से कोयला परिवहन का दबाब कम हुआ है और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिली है । आने वाले समय में भी एनसीएल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में तेज़ी से कार्य करते हुए आगे बढ़ेगी ।अवार्ड समारोह में एनसीएल की ओर से जयंत क्षेत्र के वरीय प्रबन्धक (पर्यावरण) श्री संजीव कुमार एवं मुख्यालय से सहायक प्रबन्धक (पर्यावरण) ज़िलु जॉन व प्रदीप मागरे भी उपस्थित रहे।

Translate »