विश्व हिन्दू परिषद एक दिवसीय अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न।

(अरुण पांडेय/विवेकानंद)

बभनी। विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया , जिसमें बभनी प्रखण्ड से दस गाँवों के बजरंग दल के भैया तथा दुर्गा वाहिनी की बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गोपाल सिंह जी एवं नरसिंह त्रिपाठी जी ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण वर्ग के वर्गाधिकारी एवं जिला मंत्री जवाहरलाल पांडेय ने प्रस्तावना रखा एवं नरसिंह त्रिपाठी प्रांत सत्संग प्रमुख का विहिप की स्थापना इसके उद्देश्य एवं कार्य तथा सत्संग का महत्व इस विषय पर

मार्गदर्शन प्राप्त हुआ , दितीय सत्र में सतीश विभाग संगठन मंत्री सोनभद्र जी का संगठनात्मक ढांचा इस विषय पर मार्गदर्शन मिला , तृतीय सत्र में सत्य प्रताप जी प्रांत सह संयोजक का बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के कार्य , कार्यकर्ता के गुण एवं अग्रिम कार्यक्रम इस विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ समापन सत्र में प्रखंड मंत्री सूर्यकांत दुबे जी प्रखंड मंत्री द्वारा उपखंड के बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं के दायित्व की घोषणा की गई इसके उपरांत जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं वर्ग के वर्गाधिकारी एवं जिला मंत्री जवाहरलाल पांडे द्वारा वर्ग का वृत्त रखते हुए वर्ग के समापन की घोषणा हुई ।
कार्यक्रम वर्ग में 1 दिन पूर्व से ही प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां शुरू हो गई थी प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने की उपस्थिति रही जिसमें प्रखंड मंत्री सूर्यकांत दुबे, सत्संग प्रमुख लालकेश, सह मंत्री बबलू जायसवाल, बभनी के अध्यक्ष संजय जायसवाल तथा अन्य विद्यालय के शिक्षक रहें तथा मुख्य रूप से जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी एवं जिला संगठन मंत्री चन्दन उपस्थित रहे ।

Translate »