सोनभद्र/दिनांक 12 जुलाई,2019।प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई, 2019 को जिला सेवायोजन कार्यालय, खुषबू बाग नर्सरी रोड, जिला चिकित्सालय के सामने, लोढ़ी,सोनभद्र में 10.30 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया जाएगा, जिसमेंं इच्छुक केवल पुरूष बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रपोजगार मेले में एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लि0 में विभिन्न पद के लिए षिवषक्ति बॉयोटेक्नालॉजी लि0 में सेल्स एग्जीक्यूटिव एवं सिक्योरिटी कम्पनी जी4एस में सुरक्षा गार्ड पद के लिए भर्तियां की जाएगी। रोजगार मेला सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए कार्यदिवसों में सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।