
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) चोपन नगर पंचायत में लिपिक की हुई नियुक्ति
नगर पंचायत चोपन में रिक्त पड़े लिपिक के पद पर सेवा बहाल हो गई है। अंकित कुमार पांडेय पुत्र स्वर्गीय पांडेय को उत्तर प्रदेश की नियमावली के आधार पर अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत प्रशासक एवं समस्त सभासद के उपस्थिति में लेखा व लिपिक का पदभार ग्रहण कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तुत आवेदन पत्र मैं शपथ पत्र के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चोपन के संस्तुति दिनांक 12-07- 2019 के अवलोकनोपरांत शासनादेश संख्या 1214/नौ-4-04-9ज/04 नगर विकास अनुभाग -4 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ दिनांक 28 मई 2004 में विहित व्यवस्था तथा इस संबंध में निदेशक, स्थानीय निकाय, उत्तर प्रदेश के पत्रांक 6/2499/ 177/अके0 2018 दिनांक 06-06- 2019 द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में अंकित कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय पवन कुमार पांडे को शैक्षिक योग्यता के आधार पर नगर पंचायत चोपन में अकेन्द्रीयत सेवा के रिक्त लिपिक के पद पर मृतक आश्रित के रूप में अनुमन्य के आधार पर सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक के अनुसार अनुमन्य उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती (ग्यारहवाँ संशोधन) नियमावली 2014 अधिसूचना संख्या 6/12/ 73/ का0-2टी0सी0 IV दिनांक 22 जनवरी 2014 के नियम- 5, 5(एक) एवं 5(3) में प्रख्यापित नियमों के अंतर्गत निम्नवत शर्तो के अधीन एतद्द्वारा नियुक्ति प्रदान की जाती है। पद ग्रहण करने के साथ ही अंकित पांडेय ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने दुःख की घड़ी में कभी उनका साथ नहीं छोड़ा। अंकित ने कहा कि पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए पूरी ईमानदारी और लगन से काम करूंगा। पिता जी के न रहने से बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया हूँ। पद मिलने से मेरा परिवार और मेरे अपने बहुत खुश है। हालांकि पिता जी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। वहीं लिपिक की पद काफी दिनों से रिक्त थी जिस कारण जानता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब लिपिक की पद पर नियुक्ति हो जाने से जनता को सहूलियत होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal