नवागत ग्रेजुएट इंजीनियर्स ट्रेनीज के साथ एचआर हेड सतीश आनंद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी

हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग ने कीटनाशक यंत्र एवं सिलाई मशीन का किया वितरण
11 जुलाई, रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से दुद्धी तहसील के दुद्धी, बभनी एवं म्योरपुर गांवमें ग्रामीणों के उत्थान हेतु अनेक विकासपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरिए ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने एवं उन्हें कृषि क्षेत्र में नई- नई तकनीक से रूबरू कराने के अलावा समय-समय पर कृषि संसाधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
इन्हीं कार्यक्रमों के अंतर्गत गुरुवार को म्योरपुर स्थित आदित्य बिरला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क में छह माह का सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 40 महिलाओं को

सिलाई मशीन एवं किसानों के मध्य 60 कीटनाशक छिड़काव यंत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अंकित अग्रवाल रहे। हिण्डाल्को जनसेवा ट्रस्ट रेणुकूट द्वारा आयोजित कायर्कम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा ग्रामीणों के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किए जाने एवं किसानों को कीटनाशक छिड़काव यंत्र प्रदान किये जाने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, इससे ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व कठपुलती के माध्यम से जनजागरुकता पर बल दिया गया। वितरण समारोह के दौरान जिलाधिकारी समेत उपजिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पांडेय, हिण्डाल्को के मानव संसाधन प्रमुख सतीश आनंद, ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र संजय यादव, तहसीलदार दुद्धीशशिभूषण मिश्रा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी म्योरपुर श्रवण कुमार राय आदि ने संबोधित करते हुए स्वरोजगार पर बल दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने हिण्डाल्को जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अदित्य बिड़ला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर में स्थापित कृषि तकनीक, गौशाला, स्वरोजगार केंद्र, अस्पताल, पशु अस्पताल आदि का भी जायजा लिया और तारीफ की।

Translate »