मैरिज हॉल बना जानलेवा

चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे)स्थानीय नगर के पश्चिम पहाड़ी पर स्थित काली मंदिर के पास नगर पंचायत द्वारा बना मैरिज हॉल विगत वर्षों से संचालित हो रहा है लेकिन उस मैरिज हॉल में क्या कमियां हैं यह किसी को नहीं दिखाई दे रहा है। वर्तमान समय में मैरिज हॉल की स्थिति ऐसी है कि पूरे छत में सिड़न आ गया है साथ ही चारों तरफ से पानी टपक रहा है।

तथा छत का पिलर भी टेढ़ा हो गया है लगातार बरसात होने की वजह से स्थिति और भी बद से बद्तर हो गई है वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए वसूली करने में व्यस्त हैं जिसका सुध कोई लेने वाला नहीं है ।जबकि सूत्रों की मानें तो तत्कालीन चेयरमैन स्वर्गीय इम्तियाज अहमद ने मैरिज हाल की इस स्थिति को देखते हुए फरमान जारी किया था कि जब तक मैरिज हाल का पूर्ण रूप से रिपेयरिंग नहीं हो जाता तब तक मैरिज हाल की बुकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी लेकिन उनके मृत्यु के पश्चात पुनः चंद रूपयों की लालच में इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ करते हुए फिर से मैरिज हॉल पर बुकिंग शुरू हो गई अब सवाल यह उठता है कि यदि कभी किसी प्रकार की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। स्थानीय लोगों का कहना है

कि कोई बड़ी घटना हो उससे पहले नगर पंचायत को संज्ञान लेते हुए मैरिज हाल का तत्काल रिपेयरिंग करवाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाये। गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काली मंदिर के पास मैरिज हाल का निर्माण कराया गया था ताकि नगर निवासियों को कम खर्च में शत प्रतिशत इसका लाभ मिल सके परंतु मैरिज हाल के निर्माण के दौरान किये गये व्यापत भ्रष्टाचार के चलते आलम यह है कि बरसात के दिनों में मैरिज हाल कि स्थिति बद से बद्तर हो जाती है पूरे छत से पानी टपकता रहता है जिससे कि छत काफी कमजोर हो गया है ऐसी स्थिति में छत कभी भी बैठ सकता है।व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं जय मां काली सेवा समिति के महामंत्री संजय जैन ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए तत्काल मैरिज हाल का मरम्मत कार्य कराया जाय साथ ही जब तक मरम्मत कार्य नहीं हो जाता तब तक मैरिज हाल के बुकिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाये ताकि किसी तरह की अनहोनी न होने पाये।इस पर जब नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मैरिज हाल की मरम्मत कराई जायेगी और जब तक मरम्मत नही हो जाता इसकी बुकिंग नही की जायेगी।

Translate »