चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता) एक तरफ योगी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने एवंसरकारी विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए तरह – तरह के उपाय कर रही है वही सदर ब्लाक रावर्टसगंज के अन्तर्गत स्थित मुसही बस्ती विद्यालय के जाने वाले रास्ते मे पुरा पानी भर जाने से तथा सड़क से विद्यालय तक कोई रास्ता नही बनने के कारण प्राथमिक विद्यालय मुसही बस्ती मे पढ़ने वाले बच्चे स्कूल तक घुटने भर पानी के बीच से जाने के लिए मजबुर है

कीचड़ तथा पानी के रास्ते जाने से बच्चो कॆ कपड़े भीअक्सर खराब हो जा रहे है जिससे अभिभावक अपने बच्चो को बिद्यालय भी नही भेज रहे है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal