विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

बभनी(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से परिवार नियोजन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव व स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल के नेतृत्व में निकाला गया।

सबसे पहले डॉक्टर गिरधारी लाल व आशुतोष श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकल कर बभनी बाजार तक गई। जगह-जगह लोगों को परिवार नियोजन की खूबियों के बारे में बताया गया। रैली में शामिल प्रसेविकाएँ आशाएं आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने परिवार नियोजन से निभाया जिम्मेदारी, मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी। हम दो हमारे दो,, जनसंख्या को रोक दो,बड़े परिवार को टोक दो। छोटा परिवार, सुखी परिवार जैसे नारे लगाते हुए पूरे बभनी बाजार का भ्रमण किया।

स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि पूरे देश में जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 से 25 जुलाई तक मनाया जा रहा है। पखवारे के पहले दिन बभनी में जागरूकता रैली निकाली गई।डॉक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि सरकार द्वारा नसबंदी कराने वाले पुरुषों को ₹3000 व महिला नसबंदी पर ₹2000 की नगद धनराशि लाभार्थी को विशेष खानपान के लिए मुहैया कराया जाता है।
परिवार नियोजन के लिए परिवार नियोजन सामग्री भी स्वास्थ्य केंद्र से या गांव में आशा व एएनएम से लिया जा सकता है।इस अवसर पर डा.हेमलता,डा.रोहित सिंह,डा०उदय नारायण पटेल,पीरामल फाउंडेशन के बीटीओ वीरेंद्र पाण्डे, बीसीपीएम राजकुमार,बीपीएम ओम प्रकाश,ग्राम प्रधान राज नारायण गुप्ता सहित प्रसेविकाएँ, आशा बहुएँ,आंगनबाड़ी,एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहें।

Translate »