म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक सभागार में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन कर ग्रामीणों क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानो को टांका निर्माण और उसकी उपयोगिता की जानकारी दी गयी और दावा किया गया कि इससे साल भर पीने का पानी तो मिलेगा ही साथ ही फ्लोराईड, मरकरी,आर्सेनिक जैसे हानिकारक तत्वों से मुक्ति मिलेगी।अपने संबोधन में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस सत्र में पूरे जनपद में 5 हज़ार टाका का निर्माण कराया जा रहा है।कहा कि म्योरपुर बभनी, चोपन ,दुधी ब्लॉक के ग्रामीणों के लिए लाभदायक होगा।यह क्षेत्र प्रदूषण और दूषित पानी से जूझ रहा है।बताया कि वर्षा जल को सफाई के साथ संरक्षित करने से बिल्कुल शुद्ध पानी मिलेगा ,।पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव ने कहा कि टांका निर्माण इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।कहा कि दूषित पानी के सेवन से यहां के लोग अनेक विमारियों से ग्रस्त हो रहे है।उससे मुक्ति मिलेगी।उन्होंने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी की सराहना की और कहा कि टांका निर्माण से यहां का जीवन बदल सकता है।इसके पहले जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी ने कार्यशाला में राजस्थान के जोधपुर में टांका निर्माण के उपयोगिता के स्वयं के अध्ययन की जानकारी दी और बताया कि यह वर्षा जल को रोक कर पीने और घरेलू उपयोग के लिए उत्तम है।मौके पर उप जिलाधिकारी कृपा शंकर पांडेय, खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय,सहायक विकास अधिकारी रविदत्त मिश्र,शैलेन्द्र सिंह ,काशी ठाकुर प्रेमचंद यादव , सुनील यादव , एम ड़ी यादव,बुद्धि नारायण ,दिनेश जायसवाल , राम प्रसाद गोंड़, श्री राम वियार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित रहे।