छात्रों के हित में एबीवीपी की भूमिका अहम – नीरज अग्रहरिदुद्धी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के पखवाड़े में कादल ग्राम के अनुभव बाल विकास इंटरमीडिएट कॉलेज में राष्ट्रीय छात्र दिवस वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी करके मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर व हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ रामजीत यादव,कॉलेज प्रबंधक रामप्रवेश सिंह,सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट के जिला संयोजक नीरज अग्रहरि, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य कुमार कुंदन,छात्र नेता सूरज जायसवाल व छात्र नेता आशीष रंजन ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओ को पर्यावरण पर जोर देते हुए डॉ रामजीत यादव ने कहा हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां )ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पहुंचता है यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है ।इसी क्रम में अभाविप के नीरज अग्रहरि ने छात्र दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित छात्र/छात्राओ को बताया कि एबीवीपी एक भारतीय छात्र संगठन है जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 में हुई थी । विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है यह ज्ञान शील एकता के सिद्धांत पे कार्य करने वाला छात्र संगठन होने के साथ साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य लिए हुए एक राष्ट्रब्यापि छात्र संगठन के रूप में कार्यरत है। कहा कि हमारी मान्यता है हम सभी विद्यार्थी कल के नही आज के नागरिक है प्रत्येक कॉलेज कैंपस में छात्रों की हित के लिए एबीवीपी की भूमिका अहम रही है ।कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक रामप्रवेश सिंह ने किया ।इस मौके पर विपुल कुमार,रत्नेश कुमार,संतोष कुमार,कुमारी चांदनी,कुमारी रंजना गुप्ता एवं कुमारी आरती समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।