डाला/ सोनभद्र|चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गॉव में फेसबुक पर पोस्ट कर देवी देवताओं को अभद्र टिप्पड़ी के मामले मे गॉव वालों की सुचना पर एक युवक को पुलिस ने सोमवार की सायं साढ़े छ: बजे गिरफ्तार कर लिया|

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक शमशाद (27)पुत्र अब्दुल समद निवासी कोटा 6 जुलाई को अपने फेसबुक एकाउंट पर देवी देवताओं पर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हुए एक पोस्ट किया था ,जिसको लेकर सोमवार की सायं सैकडो़ ग्रामीण एकत्र होकर शमसाद के घर पर गए तो उसके घर वालों ने भीड़ को भला बुरा कहने लगे। जिसको देखते भीड़ ने सुछबुछ का परिचय दिया और घटना क्रम के बारे में अवगत कराया, घटना क्रम की जानकारी होते चोपन इस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह और डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह मौके पर पहुंच कर युवक शमशाद को गिरफ्तार कर लिया|इस सन्दर्भ मे चोपन थानाध्यक्ष ने बताया की उक्त मामले में कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal