सोनभद्र। युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जनपद के सक्रिय युवक एंव महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल-कूद सामग्री का वितरण सदर ब्लॉक के ग्रामीण स्टेडियम कठपुरवा में युवा जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल के कर-कमलों द्वारा किया गया।

पुरस्कार वितरण के पश्चात उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही खेल सामग्री का आप लोग शतप्रतिशत सदपुयोग करें एंव इस मानसून में अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण भी करें।और कहा कि मैं भी युवक मंगल दल का अध्यक्ष रहा हूँ और इस तरह के कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करता करता था।जिला क्रीड़ा अधिकारी डी पी सिंह एंव बड़हर के राजकुमार युवक मंगल दल के जिला संयोजक कुँवर अभ्युदय ने कहा कि निश्चय ही सरकार की इस पहल से युवाओ में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और युवको एंव महिलाओ की सक्रियता भी इस प्रोत्साहन से कई गुना बढ़ेगी।

खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है और भाई चारा भी बढ़ता है।प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय एंव संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि निश्चय ही आज संगठन के युवाओं को उनके तपस्या का फल मिला है।विगत कई वर्षों से बिना किसी प्रोत्साहन व आर्थिक सहयोग के जिस प्रकार से जनपद के युवक एंव महिला मंगल दल के युवाओं ने पूरे जनपद भर में रचनात्मक कार्य किया है निश्चय ही आज उनके धैर्य का परिणाम आज उन्हें मिला है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओ का मनोबल बढ़ाने का काम किया है बस जरूरत है कि सरकार इस संगठन की ताकत को समझे और अपने काम मे अधिक से अधिक सहयोग ले।सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार चतुर्वेदी एंव जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने आये हुए सभी अतिथितियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर बड़े बाबू महफूज खान,प्रधान प्रतिनिधि एंव ब्लॉक कमाण्डर ब्रम्हानंद,प्रधान शिवखरी रामाशीष मौर्या,ग्राम प्रधान खैरा बबलू सिंह,जितेंद्र कुमार,अनुज कुमार सिंह,नवीन सिंह,चंद्रभान गुप्ता,रवि तिवारी,आलोक पाण्डेय,नीतू पाण्डेय,अर्चना,रंजना, पूनम देवी,किरन कुमारी,प्रियंका,चन्दा देवी,खुशबू आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal