सोनभद्र।हो रही बरसात से, उत्पन्न हुई जल जमाव की समस्या का समाधान किया जाय। मुख्य सड़क फ्लाईओवर के नीचे दोनों पटरियों की नालियांं में हो रहे पानी का ओवर फ्लो की निकासी की व्यवस्था निर्माण एजेन्सी उपसा व नगर पालिका के अधिकारी समन्वय स्थापित करके समस्या का समाधान करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को हो रही बरसात से फ्लाईओवर के नीचे की नालियों के ओवर फ्लो करने की समस्या के समाधान के लिए सम्बन्धितों को दिया।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने राबर्ट्सगंज शहर के फ्लाईओवर के दक्षिणी छोर से फ्लाईओवर के नीचे की नालियों व पटरियों का निरीक्षण करना शुरू किया। जिलाधिकारी फ्लाईओवर के दक्षिणी सीरे कीर्तिपाली हास्पिटल से- मिशन हास्पिटल के सामने से होते हुए बढ़ौली चौराहा-कोतवाली रोडवेज धर्मशाला चौराहा आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को पटरियों को ठीक करने और ओवरफ्लो कर रही नालियों के सुधार के निर्देश दियें।