चोपन/सोनभद्र।आज सोमवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में चिकित्सा अधीक्षक के निर्देष में ए एन एम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किशोर/किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी दिवस का हुवा आयोजन।किशोरी बालिकाओं को पोषण अभियान सहित प्रसव पूर्व।

देखभाल,टीकाकरण,वजन,हीमोग्लोबिन,स्तनपान,पूरक आहार,आहार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी किशोरियों का खून,बीपी,एचआईबी,लम्बाई, बजन किया गया साथ ही टीटी का टीका एवं नीली आयरन की गोली वितरित की गयी इस कार्य मे स्वाति किशोर/किशोरी परामर्शदाता एवं ए. एन. एम प्रिया व नीतू भास्कर व उपस्थित सभी आशा बहु,आंगनबाड़ी लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सावित्री देवी (महिला अध्यक्ष),अंजलि,प्रियांशी,मुस्कान,पूनम,सोनम,अनन्या, श्याम दुलारी अन्य लोग उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal