धनौरा गांव का सड़क हुआ गड्ढों में तब्दील,अधिकारियों ने नही लिया कोई संज्ञान

दुद्धी।(भीमकुमार)ब्लाक क्षेत्र के धनौरा गाँव का सम्पर्क मार्ग रामनगर दुद्धी से धनौरा रेलवे गेट तक का नहरों के किनारे वाला सड़क बुरी तरह से जर्जर स्थिति में हो गया है। जो देखने मे लगता है कि यह सड़क पिछले 10 वर्षों से कोई मरम्मत का कार्य नही हुआ है। पर पी डब्लू डी विभाग को कई बार दिखाया गया। और बताया गया कि धनौरा गांव के लकड़ा बांध वाले नहर से होकर सभी मार्गो को जोडने वाला सड़क आज खास्ता हाल गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसे राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी विक्की ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को कई बार लिखित रूप से अधिकारियों को दिया गया है। और दुद्धी एसडीएम को भी ज्ञापन दिया गया। जिसके बाद पीडब्लूडी के जेई ने मौके पर आकर सड़क के बारे में जानकारियां लिया था। पर अभी तक कोई भी सड़क मरम्मत का कार्य नही हो पाया है। मौके पर गए अधिकारी ने बताया था कि नहर के किनारे म्योरपुर मार्ग रामनगर से धनौरा गाँव के रेलवे लाइन तक का सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। पर यह सड़क विभाग के कार्य योजनाओं में नही होने के कारण नही बन पा रहा है।

Translate »