नगर पंचायत के कार्यप्रणाली से रहवासियों में रोष
दुद्धी।(भीमकुमार) स्थानीय कस्बे में रविवार की शाम हुई मात्र 1 घंटे की बारिश ने काली मंदिर से लेकर इलाहाबाद बैंक अमवार शाखा तक का मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। नालियों की नियमित सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा जिससे आवागमन कर रहे यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा रहवासियों ने बताया कि कभी भी नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जाती है ,जिसका खामियाजा यहां के रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। थोड़ी सी हुई बारिश में पानी निकासी की जगह ना होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। वार्ड निवासी विनोद जी ने बताया कि नगर पंचायत हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों उदासीन बने हुए हैं। बरसात के पूर्व अगर नालियों की नियमित सफाई हो जाती और पानी निकासी का प्रबंध हो जाता तो आज लोगों के घरों में पानी नहीं घुसता।व्यापार करने वाले लोग भी इससे बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं। लोगों के दुकानों में पानी बारिश का पानी घुस गया है, जिससे छोटे-मोटे दुकानदारों का हजार रुपए का ही नुकसान ही उनके लिए बहुत बड़ा मायने रखता है।