डीएम ने खरूआंव में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया और कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें।

सोनभद्र 7 जुलाई2019।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले में जल संचयन के प्रति लगातार अपनी कोशिशें जारी रखें हैं, इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत खरूआंव में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया और कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। उन्होंने खरूआंव गांव के माडल तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया और तालाब के जल संचयन के मद्दनेजर तालाब का गहरीकरण तीन दिनों के अन्दर युद्ध स्तर पर लगकर कराने की हिदायत दी, फिर जिलाधिकारी हो रही बरसात का प्रवाह किये बिना मुगेहरी गांव के जीर्णोद्धार किये गये तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने घोरावल क्षेत्र के सतद्वारी बन में रहे जल संचयन तालाब/टांका का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य को पूरा कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। इसके बाद जिलाधिकारी शिवद्वार में दद्दी के निजी खेत में बन रहे तालाब का निरीक्षण किया और कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दियें। इसके बाद जिलाधिकारी शिवद्वार के विजय कुमार व रामकुमार के निजी कूप के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ वैदिक रीति-रिवाज से करते हुए फावड़ा चलाकर, ईंट की आधाशिला रखकर श्रमदान करके किया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के जल संचयन ईकाइयों के निरीक्षण व विजय कुमार व रामकुमार के निजी कूप के जीर्णोद्धार के श्रमदान के मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल श्री वी0.पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ श्री आर0के0 भारती, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »