उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल का अभिनव पहल,
सोनभद्र जिले के सूखे हुए बोरिंग/बोरवेल को बरसात के पानी से रिचार्ज कर जल संचयन करते हुए वाटर लेयर रहेगा बना
बाम्बे की इको सलूलेशन व सेकलन ट्रस्टी कर रही है सहयोग
घोरावल नगर पंचायत के जल संयत्र के साथ सूखे हुए दो बोरवेल को बरसा के पानी से रिचार्जिंग सिस्टम से रविवार को जिलाधिकारी जोड़वाकर ‘‘बोरवेल रिचार्ज थ्रू वाटर हारवेस्टिंग यूनिट‘‘ की करायी स्थापना।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की ‘‘बोरवेल रिचार्ज थ्रू वाटर हारवेस्टिंग यूनिट‘‘ के स्थापना के अभिनव पहल की, की जा रही जिले के साथ ही प्रदेश व देश में की जा रही है तारीफ।
जिलाधिकारी के मुताबिक सोनभद्र जिले के सूखे हुए बोरवेल में ‘‘बोरवेल रिचार्ज थ्रू वाटर हारवेस्टिंग यूनिट‘‘ स्थापित कराकर प्रत्येक बोरवेल में लाखों लीटर पानी से होगा बोरवेल के साथ होगा आस-पास का क्षेत्र वाटर रिचार्ज
सोनभद्र/दिनांक 07 जुलाई,2019।‘‘जल है तो जीवन है ‘‘ जल के बिना सब है सून, इंसान के शुद्ध पेयजल के साथ ही पशु जीवन व मानव के खाद्यान्न के लिए सिंचाई के लिए पानी जरूरी है। पानी का संचयन करना परोपकार है। परोपकार से ही लोक कल्याण है, लोक कल्याण ही मानव धर्म है, जिले में जल संचयन के विभिन्न कार्यों के साथ ही जिले के सूखे हुए बोरवेल सिस्टम को बरसात के पानी से रिचार्ज कराना मानवीय व वैज्ञानिक कदम है। अब जिले के सभी सूखे हुए बोरवेल को बरसात के पानी से रिचार्ज किया जायेगा, जिससे जिले का जल स्तर बेहतर बनने के साथ ही मानव जीवन का कल्याण भी होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने रविवार को नगर पंचायत घोरावल के लिए पेयजल आपूर्ति संयंत्र के पास पहले से की गयी बोरिंग जो सूखी बोरिंग होने के नाते बेकार पड़ी हुई थी। खुद की पहल से राष्ट्रीय स्तर पर जल संचयन के क्षेत्र में काम करने वाली बाम्बे की इको सलूशन व सेकलन ट्रस्टी के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा दोनों बेकार पड़ी बोरिंगों में ‘‘बोरवेल रिचार्ज थ्रू वाटर हारवेस्टिंग यूनिट‘‘ की स्थापना कर शुरू कराकर जिला ही नहीं प्रदेश व देश में जल संचयन के अभिनव प्रयोग की आधारशिला रखी। मौके पर मौजूद इको सलूशन के यपेन्द्र अग्रवाल और सेकलन ट्रस्टी के सिकन्दर ने बताया कि जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अभिनव व रचनात्मक पहल से बोरिंगों के निकट काफी कम खर्चें में सूखे हुए बोरवेल में ‘‘बोरवेल रिचार्ज थ्रू वाटर हारवेस्टिंग यूनिट‘‘ को स्थिपत करके बरसात का अधिकाधिक पानी संचित किया जायेगा, जिससे एक तरफ बरसात का जो पानी बह जाता था और दूसरी वाटर लेयर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था, दोनों कार्यों में सुधार होगा, जहॉ एक ओर लाखों लीटर पानी बोरवेल में संचित होने से सूखी हुई बोरिंग जिन्दा हो जायेगी, वहीं दूसरी ओर सूखी हुई बोरिंग का ड्राई एरिया पानीयुक्त हो जायेगा, जिससे रिचार्जिंग सिस्टम मजबूत होगा और पूरे साल पानी की कमी नहीं हो पायेगी। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले की सभी सूखी हुई बोरिंगों में ‘‘बोरवेल रिचार्ज थ्रू वाटर हारवेस्टिंग यूनिट‘‘ का स्थापना कराकर जिले में स्थायी रूप से वाटर रिचार्जिंग सिस्टम अपनाकर आम नागरिकों को पेयजल, पशु पेयजल व सिंचाई के संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए उनकी निरन्तर तरक्की और परोपकार की भावना को आगे बढ़ाने की ईश्वर से कामना की। ‘‘बोरवेल रिचार्ज थ्रू वाटर हारवेस्टिंग यूनिट‘‘ के स्थापना सम्बन्धी अभिनव प्रयोग के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा उप जिलाधिकारी घोरावल श्री वी0.पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम फणीन्द्र राय, डीपीआरओ श्री आर0के0 भारती, चेयरमैन घोरावल श्री राजेष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी घेरावल सहित अन्य अधिकारीगण तथा क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहें।