रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा पिण्डारी में शनिवार की रात्रि आपस में गाली गलौज एवं मारपीट करने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चन्द्र सरोज ने हमराहियों के साथ रात्रि में ही दोनों भाई ओम प्रकाश व जय प्रकाश पुत्रगण दयाराम को उनके घर से गिफ्तार कर लिया। दोनो भाइयों को शांतिभंग करने के आरोप में रविवार को सी आर पी सी की धारा 151, 107 व 116 के तहत चालान कर सम्बंधित न्यायालय में पेश किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ओम प्रकाश अपने छोटे भाई जय प्रकाश के ऊपर शंका करता था कि उसका अवैध संबंध उसकी पत्नी से है। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी, गाली गलौज व मारपीट हुआ था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal