श्रावण मास में लगने वाले मेले को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र)श्रावण मास मेले की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर रविवार को प्रभारी निरीक्षक हरीश चन्द सरोज की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान उन्होंने पवित्र कावड़ यात्रा के बारे में बिचार विमर्श किया तथा कहा की कावड़ यात्रा की सुबिधा के लिए पुलिस बल के जवान इलाके के बिभिन्न शिवालयो पर तैनात रहेंगे।इससे पहले कोई अन्य समस्या हो तो लोग जानकारी देसकते हैं जिसका समय रहते समाधान कर लिया जाय। जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रभारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह व ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम बियार ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में नारियल और धूप अगरबत्ती दर्शनार्थी उपयोग न करें इसके लिए मंदिर के बाहर पूजा करने के बाद व्यवस्था की गई है क्योंकि ऐसा अंदर में करने से सोमवार को भीड़ की वजह से लोगों को परेशानी होती है उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से महिला,पुरुष वालिन्टियर की भी ब्यवस्था की जायेगी जो श्रद्धालु भक्तो के सहयोग में बराबर लगे रहेंगे।उन्होंने आगे बताया की प्रतिवर्ष की भांति इसवर्ष भी कीर्तन भजन के बाद आने वाले भक्तो को महाप्रसाद खिचड़ी खिलाया जाएगा ।
प्रभारी निरीक्षक श्री सरोज ने बताया कि इसके अलावा एन टी पी सी शिवमंदिर व सिरसोती के महादेव मंदिर पर भी प्रत्येक सोमवार को सुरक्षा ब्यवस्था में पुलिस मुस्तैद रहेगी।उन्होंने बैठक में उपस्थित मुस्लिम समुदाय से मुखातिब होते हुए कहा कि त्योहार की खुसी सबको मिलकर मनानी चाहिए इसके साथ ही उन्होंने सावन महीने तक प्रत्येक सोमवार को बीजपुर बाजार स्थित मांस व मीट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया । बैठक में मुख्यरूप से अनिल त्रिपाठी, राज कुमार सिंह,विकास मंगला,प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर अमित सिंह,ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी बैश्य,ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम बियार,तौहीद,सलीम, मो.सलीम,नसीम अख्तर,अल्लाउद्दीन अंसारी,वाजिद अली के साथ साथ काफी संख्या में सम्भ्रांत लोग शामिल रहे ।।

Translate »