मुख्यमंत्री के गढ्ढामुक्त सड़क के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां,भाजपा कार्यालय मार्ग नाले में तब्दील

सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सूबे की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का जो फरमान पीडब्लूडी को जारी किया उसका असर जिले में दो वर्ष बाद भी नजर नही आता है। केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बाद भी स्टेट हाईवे 5 ए के पुसौली सम्पर्क मार्ग पर आजतक गड्ढा युक्त बना हुआ है सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय भी स्थित है। इसके बावजूद भी इस सड़क का गड्ढा युक्त होना कितनी शर्म की बात है। जिले में बरसात शुरू होने से यह सड़क पूरी तरह नदी नाले का रूप ले चुकी है। भाजपा जिला कार्यालय आये ओबरा विधायक ने कहा कि सड़क को जल्द ही बनवा दिया जाएगा इसके लिए घोरवाल विधायक से बात हो चुकी है।

सोनभद्र में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान बेअसर आता है क्योंकि दो वर्ष बाद भी पीडब्लूडी पर कोइ असर नही है। यहां स्टेट हाईवे 5 ए का पुसौली सम्पर्क मार्ग आजतक गड्ढा युक्त बना हुआ है सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क पर भारतीय जनता पार्टी का जिला कार्यालय भी स्थित है। इसके बावजूद भी इस सड़क का गड्ढा युक्त होना कितनी शर्म की बात है। जिले में बरसात शुरू होने से यह सड़क पूरी तरह नाले का रूप ले चुकी है। यहां सिर्फ एक ही सड़क की बात नही है ऐसे न जाने कितनी सड़के होंगी जो अभी तक बनाई नही जा सकी है। जबकि पीडब्लूडी विभाग हर वर्ष बरसात में बांड भरकर पैचिंग का कार्य दिखा कर घोटालेबाजी करता है। जिले का यह हाल तब बना हुआ जब नीति आयोग द्वारा जिले को देश के 115 अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल किया है। जिसके अंतर्गत जिले में बिजली , पानी सड़क , स्वास्थ्य व शिक्षा का विकास अनिवार्य है। जिसकी वजह से जिले पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की सीधी नजर है लेकिन अधिकारी कागजो पर ही कार्य दिखा कर अपनी पीठ थपथपा रहे है ।
स्थानीय नागरिक परमानंद राय ने कहा कि जनप्रतिनिधि ध्यान दें इस को मरम्मत कराएं जगह जगह पर कार्य हो रहा है यह भी होगा वहीं गड्ढा मुक्त सरकार के वादे की बात पर बताया कि यह गलत बात है सड़कों का निर्माण लगातार हो रहा है बरसात का पानी है इस वजह से पेंटिंग उधर गई है जो सरकार बनी थी तो गड्ढा मुक्त किया गया था और जल्द ही बन जाएगा।

भाजपा जिला कार्यालय पर आये ओबरा विधायक संजीव गौड़ ने कहा कि सड़क को जल्द ही बनवा दिया जाएगा इसके लिए घोरवाल विधायक से बात हो चुकी है। जिसका प्रस्ताव भेजा गया है जल्द ही सड़क बन जाएगी , इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे भी बरसात के दिनों में दिक्कत होती है फिर भी जल्द ही सड़क गड्ढा मुक्त हो जाएगी।

Translate »